प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार/Etv News 24
नगर निगम क्षेत्र मुक्तापुर के वार्ड 10 में अचानक आग में तीन घर जले प्रखंड क्षेत्र के नगर निगम क्षेत्र मुक्तापुर वार्ड 10 चानघरपुर मैं अचानक रविवार की दोपहर आग लगने से तीन घर जले। ग्रामीण सहित अग्निशामक दस्ता के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्नि पीड़ित में मंजू देवी पेशर राम बालक प्रसाद के घर में रखे जेवरात सहित ₹5000 बर्तन कपड़ा भूस्सा आदि जलकर राख , सोनेलाल प्रसाद महेश प्रसाद के फूस के घर जले। सूचना पर अंचल पदाधिकारी शशि रंजन संबंधित हल्का कर्मचारी को जायजा के लिए भेजा।