प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार
दिनदहाड़े मुक्तापुर ईंट भट्ठे नगर निगम क्षेत्र संख्या 9 के सामने सड़क पर दो की हत्या, एक बाइक पर तीन नकाब पोश बदमाश ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद की, एसपी सहित डीएसपी पुलिस निरीक्षक थाना अध्यक्ष मथुरापुर कल्याणपुर घटनास्थल का जायजा लिया। वारदात के बाद एस एफ एल टीम ने घटना स्थल से खोखा सहित मृतक टेंपो चालक दिव्यांग के टोटो का जायजा लिया। दिन के 12:45 में घटना बताई गई है जिसमें दो की मौत। पुलिस ने बगल के ग्रामीण मुकेश राय के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत। संवाद सहयोगी जागरण कल्याणपुर फोटो दो थाना क्षेत्र के नगर निगम मुक्तापुर क्षेत्र वार्ड संख्या 9 मैं शनिवार के दिनदहाड़े तीन की संख्या में एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने समस्तीपुर से टोटो पर सवार का पीछा करते हुए गांव के ही एक किसान के दरवाजे से 3 मिनट के भीतर लौटा। टोटो भी फिर पीछे आई । महेंद्र प्रधान के ईट भट्ठा के सामने मुक्तापुर ग्रामीण सड़क पर समस्तीपुर गुदरी के जमीन के कारोबारी 55 वर्षीय लगभग विजय गुप्ता को गोली मारी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस संबंध में बताया गया कि अंगार घाट का टोटो चालक दिव्यांग ने बदमाशों को मना किया कि क्यों मार रहे हैं इसी पर बदमाशों ने उसे पर गोली तान टोटो चालक को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने यूट्यूब पर सवार समस्तीपुर गुदरी के एक व्यवसाई सुधीर कुमार को पुलिस के आला अधिकारियों ने काफी देर तक पूछताछ की इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सड़क के मुक्तापुर गांव के आगे तक जहां से टोटो व बाइक सवार बदमाश लौटे वहां तक जाकर जायजा लेते हुए उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक जमीन का कारोबार करता था। घटना के बाद पूरे गांव के लोग दहशत में दिखे।