ETV News 24
Other

JNU में हमले के विरोध में राधा शांता महाविद्यालय के मुख्य गेट पर वामपंथियों का पुतला दहन

तिलौथू /रोहतास

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तिलौथू के कार्यकर्ताओं ने जेएनयू के मामले में राधा शांता महाविद्यालय के मुख्य गेट पर वामपंथियों का पुतला दहन किया। कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक सिंह ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्र संगठन से जुडे गुंडों ने बहुत क्रूरतम ढंग से निर्दयता पूर्ण तरीके से राॅड और डंडों से हमला किया। जिसमे विद्यार्थी परिषद् के कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गये तथा जेएनयू एसयू चुनाव में अभाविप के प्रत्याशी रहे तथा अभाविप जेएनयू के वर्तमान सचिव मनीष जांगिड का हाथ वामपंथियों के हमले टूट गया।वामपंथी ना पढेंगे और ना हीं पढने देंगे के सुनियोजित सोच के साथ शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने की कोशिश में लगे हैं लेकिन विद्यार्थी परिषद् उनके इस मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगा।नगर सह मंत्री भोला कुमार ने बताया कि वामपंथी गूंडे लगातार कुछ फेक व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट तथा अपने ही वामपंथी साथियों को अभाविप का बताकर कुछ तस्वीरें साझा कर रहे हैं जो कि फेक है तथा उनके स्वयं के लोगो की हिंसा में लिप्त होने को उजागर कर रही हैं। जेएनयू में वामपंथी गुंडे पिछले 3 दिनों से लगातार गतिरोध बनाये हुए थे तथा जेएनयू में रजिस्ट्रेशन कर रहे आम छात्रों को बूरी तरह से पीटा और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को भी पूरी तरह से बंद करा दिया।मौके पर काॅलेज एसएफडी प्रमुख मनजीत सिंह कुशवाहा, सह प्रमुख पंकज कुमार, दीपक कुशवाहा, अभिजीत राज, विकास कुशवाहा, सुमित कुमार, मनीष कुमार, अंशु कुमार, राजु कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

हार्वेस्टर व दो ट्रैक्टरों के बैट्री की चोरी

admin

तिलौथू के नगरमंत्री अभिषेक सिंह को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनित किया गया

admin

गबन मामले में उग्रसेनपुर के प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज

ETV NEWS 24

Leave a Comment