प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार/Etv News 24
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अजना पंचायत वार्ड 17 मधुबन गांव निवासी स्वर्गीय रामचंद्र राय के पुत्र संजीत राय ने निबंधित डाक से जिला पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत जताते हुए कहा है कि बिगत 10 अप्रैल को लगभग 11:00 बजे दिन में मेरे घर पर चार गाड़ी से पुलिस आकर जबरन मेरी पुश्तैनी जमीन पर विपक्षी स्वर्गीय मुनेश्वर राय के पुत्र विजय राय का घर ढलवा दिया। मैं अपने परिवार की पत्नी बच्चे के साथ गुहार लगाता रहा पुलिस गाली देकर बंदूक के नोक पर विपक्षी का घर ढलवा दिए। जबकि उक्त जमीन पर न्यायालय में बटवारा दायर किसी संख्या 81 /19 सिविल कोर्ट में चल रही है.। इतना ही नहीं पुलिस के समक्ष विपक्षी गण मेरी झोपड़ी में आग लगा दिए जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग है। पूर्व में विपक्षी पर प्राथमिक की 303/23 मैं 16 लोग आरोपी थे जिसमें दो महिला दो पुरुष जेल गए। मेरे घर बनाने की जमीन जो मेरा आधा होगा खाता नंबर चार खेसरा नंबर 463 8 कट्ठा 14 घूर का आधा हिस्सा मेरा होगा। उच्च स्तरीय जांच कर कर मुझे न्याय दिलाने की कृपा करने की गुहार लगाई।