ETV News 24
Other

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत पूसा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने नेतृत्व

समस्तीपुर/बिहार

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत पूसा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने नेतृत्व में पूसा व वैनी पुलिस ने बुधवार की देर रात क्षेत्र के धोवगामा, मलिकौर और गढ़िया गांव के विभिन्न स्थलों से छापेमारी कर 419 लीटर अवैध शराब के साथ-साथ 5 कारोबारी व दो कार को भी पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए लोगों में धोवगामा गांव का नीरज पासवान व ओमप्रकाश, मलिकौर गांव का सुधीर राय व बिक्कू राय एवं हरपुर पुसा गांव का रामनरेश महतो शामिल है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि सबसे अधिक मात्रा में उक्त अवैध विदेशी शराब नीरज पासवान के घर और दलान से बरामद की गई है। जबकि इसके अलावे ओमप्रकाश और सुधीर राय के कार से भी शराब को बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुसा के इन सभी जगहों पर शराब के कारोबारी सक्रिय है। तथा अक्सर शराब लाने और ले जाने का काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि कारोबारियों को पकड़ने के लिए पुलिस कई दिनों से काफी सक्रिय थी। छापेमारी के इस अभियान में मुफस्सिल थाना प्रभारी विक्रम आचार्य, पुसा थानाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा एवं वैनी ओपीअध्यक्ष नंद किशोर यादव के साथ-साथ पुलिस के कई अन्य दल बल लगे थे।

Related posts

शराब पीते पकड़े गए अभियुक्त को 3 माह की कैद

admin

बेतिया जिला की खास खबरें, 03/01/2020

admin

सड़क पर बालू-गिट्टी रखने वालों को भेजा जाएगा नोटिस

admin

Leave a Comment