डेहरी-ऑन-सोन/ रोहतास/Etv News 24
रिपोर्ट : पपून कुमार
मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन-कल्याण संघ और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) डेहरी के संयुक्त प्रयास से बढ़ती ठंड से बचाव के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य ठंड के मौसम में रेल यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा और ठंड से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना था।कार्यक्रम की अध्यक्षता मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन-कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री संजीत कुमार गुप्ता और आरपीएफ निरीक्षक राम विलास राम ने की। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को ठंड के मौसम में एकजुट होकर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।अभियान के दौरान यात्रियों को गर्म कपड़ों के महत्व, ठंडे पानी से बचने और रात्रि में यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने अपील की कि लोग ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।
इस अभियान के प्रति स्थानीय लोगों और यात्रियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और संस्था के प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम में संस्था के सूचना प्रभारी प्रताप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष ऋतुराज उपाध्याय, राष्ट्रीय सलाहकार नीतीश कुमार, विकास कुमार,धीरज कुमार,वही आरपीएफ के उपनिरीक्षक अमरजीत दास, सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार चौधरी, प्रधान आरक्षी रामचन्द्र यादव, आरक्षी सम्मी कुमार शैलेश कुमार, मुकेश कुमार दुबे आदि उपस्थित थे।