ETV News 24
Other

केंद्रीय डाक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर संयुक्त संघर्ष समिति रोहतास प्रमंडल द्वारा १० सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना

रोहतास/बिहार

सासाराम से अखिलेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

केंद्रीय डाक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर संयुक्त संघर्ष समिति रोहतास प्रमंडल द्वारा १० सूत्री मांगों को लेकर आज ८ जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल जारी है रोहतास प्रमंडल सभी कर्मचारी जो एनएफटीआई और एनपीओ और अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के सदस्य हैं हड़ताल में हैं सासाराम प्रधान डाकघर के मुख् मुख्य गेट पर उक्त संघ के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने १० सूत्री मांगों के समर्थन में नारे भी लगा है हड़ताल का नेतृत्व श्री शिव शंकर सिंह संयोजक संयुक्त संघर्ष समिति प्रमंडलीय स द्वारा किया गया डाक कर्मचारी संघ की १० सूत्री मांग नई पेंशन नीति समाप्ति हम पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करना सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में न्यूनतम वेतन गणना बकाया आवास भत्ते को १-१-२०१६ से भुगतान ग्रामीण डाक सेवकों को अन्य केंद्रीय कर्मचारियों की भांति सभी सुविधाएं तथा कमलेश चंद्र की सिफारिशों को लागू करना अनुकंपा के आधार पर ५% बाली की सीमा की समाप्ति एवं लंबित मामलों में शीघ्र बहाली सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को वेतन पुनरीक्षण पेंशन एवं वेज बोनस का लाभ देना आदि है

Related posts

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू

admin

बिहार में सबसे ज्यादा सरकार को टैक्स 76%किसान देते है-रामाशंकर सरकार

admin

आम पर पड़ा लाही का प्रकोप, फसलें होगी खराब

admin

Leave a Comment