ETV News 24
Other

मुंगेर में एसपी के समक्ष महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

मुंगेर/बिहार

मुंगेर पुलिस द्वारा नक्सलियों के मुख्यधारा में जुड़ने के आह्वान के बाद आज एक महिला नक्सली मैना देवी ने पुलिस अधीक्षक मुंगेर के समक्ष आत्मसमर्पण किया. मुंगेर जिला के लड़ईयाटांड़ क्षेत्र की निवासी मैनादेवी ने आत्मसमर्पण किया है. उनके खिलाफ धरहरा थाना में 2011 में मामला दर्ज था और वह 8 सालों से फरार चल रही थी. धरहरा थाना कांड संख्या 74/2011 में फरार चल रही महिला ने आत्मसमर्पण किया है.

[wpvideo hH2ztMfY data-temp-aztec-id=”47cac221-895c-4721-a2a6-94d88f4dd3ae”]

मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि मुख्यधारा में जुड़ने के लिए इन्होंने आत्मसमर्पण किया है तथा मुंगेर पुलिस पुनर्वास नीति के तहत हरसंभव मदद की कोशिश करेगी. जनवरी 2011 के करेली नरसंहार में कई नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उस घटना में कई लोग जेल भी जा चुके थे. करेली नरसंहार में 6 लोगों की हत्या हुई थी. समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की के तहत उन्होंने आत्मसमर्पण किया है तथा यह एक अच्छा संकेत है.

Related posts

पुनपुन नदी से बालू की निकासी रोज हो रही हैं

admin

शिवसागर में बुद्धा एकेडमी खेल मैदान प, एकदिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ETV NEWS 24

नेपाली नागरिक चरस तस्कर को 12 वर्ष कठोर कारावास की सजा के साथ एक लाख जुर्माना लगा।

admin

Leave a Comment