ETV News 24
Other

शिवसागर में बुद्धा एकेडमी खेल मैदान प, एकदिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सासाराम/बिहार

सासाराम के शिवसागर प्रखंड स्थित बुद्धा एकेडमी के खेल मैदान पर एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में हाई स्कूल शिवसागर और बुद्धा एकेडमी के बीच मैच खेला गया। हाई स्कूल टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की।दोनो टीमों का खेल सराहनीय रहा।हाई स्कूल टीम से मनीष, सोनू,आर्यन व बुद्धा एकेडमी से हरिओम दिवाकर ,शिवम,विशाल,पवन का खेल प्रदर्शन सराहनीय रहा। छात्राओं ने तालियों से खिलाड़ियों का हौसला बढाया ।उद्घाटन संजय सिह खेल प्रशिक्षक ने किया ।मैच रेफरी गौरव कुमार थे।।मौके पर संजीव कुमार संजय, रंजीत शर्मा, संतोष पांडेय,यूके उपाध्याय, कुंदन सिंह, सोने लाल,सुग्रीव सिंह, विजय सिह,सुनीता चौधरी,संगीता सिह,सोनाली ,अनिता,श्यामा,अनिल सिन्हा, अंकित सिन्हा आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला जनपद के 45 स्थानों पर 16 फरवरी ( रविवार ) को होगा आयोजित।

admin

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत चकमेहसी थाना परिसर में बुधवार को ऑर्केस्ट्रा ट्रॉली बैंड संचालक समस्तीपुर के तत्वाधान में 50 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण की गई

admin

मसौढ़ी में नारी जनशक्ति संघ ने निकाला आक्रोश मार्च , अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को बर्खास्त करने व उनके द्वारा किए गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की , मामला उपाधीक्षक पर कालिख पोते जाने का

admin

Leave a Comment