ETV News 24
क्राइमबिहारसमस्तीपुर

बाइक सवार बदमाशों ने दरवाजे पर चढकर किसान- पुत्र को गोलियों से भूना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अजना पंचायत अंतर्गत बांकीपुर गांव के वार्ड 15 निवासी किसान सुरेंद्र राय के 25 वर्षीय पुत्र लालबाबू राय उर्फ लालू राय को बुधवार की शाम अपराधियों ने दरवाजे पर चढकर गोलियों से भून डाला। फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार और आसपास के लोग जबतक घटनास्थल पर पहुंचे। इससे पहले बदमाश बाइक से हथियार लहराते हुए पूरब दिशा की ओर भाग निकले। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आनन फानन में जख्मी हालत में लालबाबू को पीएचसी अस्पताल ले गए। जहां स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल से तीन खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
बांकीपुर वार्ड 15 निवासी किसान सुरेंद्र राय के पुत्र लालबाबू पिता के साथ खेती किसानी का काम करते थे। स्वजनों के बताया कि बुधवार शाम किशनपुरा से दुर्गापूजा का मेला घूमकर घर लौटे। थोडी देर बाद एक युवक लालबाबू को घर से बुलाकर दरवाजे पर ले गया। जहां पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियारबंद बदमाशों से ताबरतोड़ फायरिंग कर गोलियों से भून डाला। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुचे। इससे पूर्व बदमाश वहां से भाग निकले। स्थानीय ग्रामीण फानन में जख्मी को लेकर पीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के सिर गर्दन पर तीन गोली लगी है। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। फिलहाल, घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। अपराघियों की पहचान की जा रही है।

Related posts

पुसा के शिक्षक अभय कुमार के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर, माले व आइसा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

ETV News 24

समस्तीपुर मुफस्सिल पुलिस ने शराब कारोबारी सन्नी कुमार को किया गिरफ्तार

ETV News 24

रोसड़ा थानान्तर्गत हुये कॉकरघाट समिति पति संतोष पासवान हत्याकांड का खुलासा

ETV News 24

Leave a Comment