ETV News 24
क्राइमडेहरीबिहाररोहतास

हत्या के मामले में महिला सहित तीन गिरफ्तार  प्रेम प्रसंग में हुई हत्या: आशीष भारती

डेहरी ऑन सोन रोहतास

गत 17-18 अक्टूबर को चेनारी थाना क्षेत्र के अमन कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने 72 घंटों के अंदर एक महिला सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि अमन कुमार सिंह की हत्या कर उसके शव को चेनारी शिवसागर स्टेट हाईवे पर फेंक दिया गया था ।इस मामले में मृतक के पिता ने चेनारी थाना कांड संख्या 309/22 दर्ज कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ सासाराम के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया ।अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतक की पत्नी का प्रेम प्रसंग कमलेश कुमार से था ।इन दोनों की साजिश के तहत मृतक की पत्नी ने अपने पति को खाने में कमलेश कुमार द्वारा लाई गई नींद की गोली मिलाकर खिला दिया गया। सोने के बाद कमलेश कुमार, मृतक की पत्नी ने अपने दोनों अन्य साथियों के साथ मिलकर अमन कुमार सिंह की तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी और शव को शिव सागर चेनारी स्टेट रोड पर फेंक दिया । एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी कमलेश कुमार द्वारा स्वीकार किया गया है कि अमन की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी पूनम कुमारी को नारायणा गांव से ,कमलेश कुमार को तरारी भोजपुर तथा शिवम कुमार को पिरो भोजपुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार मोबाइल भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध भी किया गया है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाई जाएगी तथा पुलिस टीम शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी: पु०अ०नि० निर्मल कुमार, थानाध्यक्ष, चेनारी थाना
पु0अ0नि0 सुरेन्द्र बैठा, चेनारी थाना  पु०अ०नि० शंभू कुमार, प्रभारी जिला आसूचना इकाई  सि0-790 नवनीत कुमार, चेनारी थाना
. सि0-293 मुकेश कुमार, चेनारी थाना (बी०एम०पी०) . सि० – राजीव कुमार, जिला आसूचना इकाई शाखा को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related posts

सासाराम नगर निगम पर लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी साफ-सफाई की व्यवस्था बदहाल

ETV News 24

प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री ने ‘लाइट हाउस’ का किया उद्घाटन

ETV News 24

नाबालिग पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु कानूनी सहायता प्रदान करेगी संस्था

ETV News 24

Leave a Comment