ETV News 24
अंतराष्ट्रीय

नेपाल की राजधानी काठमांडू में विमान गिरा, 19 यात्रियों में 18 की मौत

काठमांडू/नेपाल : पड़ोसी देश नेपाल से बहुत ही बुरी खबर मिल रही है. नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक घरेलू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, टेक ऑफ के दौरान विमान में आग गई और तेज धुंए के अंबार के साथ जमीन पर आ गिरा. विमान में 15 यात्री और 4 क्रू मेम्बर समेत 19 लोग सवार थे. वहीं दुर्घटना स्थल से 18 लोगों के शव बरामद किए गए हैं.

नेपाल की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब 11 बजे काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शौर्य एयरलाइंस के विमान में आग लग गई. बताया जा रहा है कि काठमांडू से पोखरा जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण यह हादसा हुआ. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शौर्य एयरलाइंस के विमान संख्या एमपी CRJ 200 ने रनवे 2 से पोखरा के लिए उड़ान भरा था, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से टेक ऑफ करने के कुछ देर के बाद ही विमान में आग लग गई और तेज धुंए के अंबार के साथ जमीन पर आ गिरा. हादसे के बाद पूरे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जाता है कि शौर्य विमान में 15 यात्री और 4 क्रू मेम्बर समेत 19 लोग सवार थे.

Related posts

नही रहे धोनी का रोल करने वाले सुशांत

ETV News 24

Violence in north-east Delhi well-planned and one-sided: Minorities panel

admin

बांद्रा के अपने घर में शुसांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

ETV News 24

Leave a Comment