ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कृषिरत महिलाओं पर अखिल भारतीय समनिवत अनुसंधान परियोजना समुदायिक विज्ञान महाविद्यालय डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के अंतर्गत सैदपुर पंचायत के कनुऑ गांव के पासवान टोला में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कृषिरत महिलाओं पर अखिल भारतीय समनिवत अनुसंधान परियोजना समुदायिक विज्ञान महाविद्यालय डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के अंतर्गत सैदपुर पंचायत के कनुऑ गांव के पासवान टोला में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमारी स्मिता ,यंग प्रोफेशनल व नेतृत्व नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर एकता युवा मंडल सैदपुर के सचिव राजा कुमार ने किया। कुमारी स्मिता ने बताया कि जिसमें विभिन्न पोषण संबंधित महिलाओं को जानकारी दिया । राखी कुमारी , लैब असिस्टेट व रशिम कुमारी , लैब अटेंडेट बताया गया कि
सितंबर के महीने में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले पोषण अभियान का उद्देश्य मिशन मोड में कुपोषण की चुनौती का समाधान करना है. इस वर्ष, भारत पांचवां राष्ट्रीय पोषण माह मना रहा है. हर साल सरकार महिलाओं और बच्चों के लिए अच्छे पोषण के सामान्य लक्ष्य की दिशा में प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक थीम निर्धारित करती है ।मौके पर मंजू देवी ,लक्ष्मी देवी, शांति देवी ,सकीला देवी, सोनी देवी आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

बिहार के पूर्णिया मे डॉक्टर पर हमले के कारण डीएमसीएच और समस्तीपुर के डाक्टर गए हड़ताल पर

ETV News 24

ताजपुर में विधुत सुधार शिविर के नाम पर खानापूर्ति- सुरेंद्र

ETV News 24

कल्याणपुर दक्षिणि मंडल भाजपा ने शुरू किया महाजनसंपर्क अभियान

ETV News 24

Leave a Comment