ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ताजपुर में विधुत सुधार शिविर के नाम पर खानापूर्ति- सुरेंद्र

प्रखण्ड मुख्यालय के बजाय सिरसिया ग्रीड में शिविर लगाने पर कारबाई की मांग

शिविर का प्रचार- प्रसार नहीं किया गया, बैनर तक शिविर में नहीं था-मो० एजाज

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:-विभाग द्वारा शनिवार को प्रखण्ड मुख्यालय पर विधुत विपत्र सुधार शिविर लगाने के आदेश का खुल्लमखुल्ला उलंघन किया गया। शिविर प्रखण्ड मुख्यालय पर लगाने के बजाय सिरसिया स्थित पावर ग्रीड में लगाया गया। इससे उपभोक्ताओं में ऊहापोह की स्थिति बनी रही। कई उपभोक्ता प्रखण्ड मुख्यालय का चक्कर लगाकर अपने-अपने घर लौट गये। शिविर का न तो प्रचार- प्रसार किया गया था न ही शिविर को व्यवस्थित रूप दिया गया था। यहाँ तक कि शिविर में बैनर तक नहीं लगा था। उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद भाकपा माले की टीम प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं मो० एजाज, पैक्स अध्यक्ष आसिफ होदा ने पता लगाकर शिविर का मुआयना किया। तत्पश्चात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सिरसिया में शिविर के नाम पर जेई के साथ एक कम्प्यूटर आपरेटर बैठे हुए थे। बगल में एक लड़का रजिस्टर उलट- पलट रहा था। माले नेता ने बताया कि शिविर के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। विधुत विपत्र में त्रृटी से परेशान उपभोक्ताओं के साथ यह विभागीय अधिकारी का मानमानीपूर्ण रवैया है और इस रवैया के खिलाफ भाकपा माले अधीक्षण अभियंता से मिलकर शिकायत कर कारबाई की मांग करेगी।

Related posts

लोकसभा चुनाव 2024 एनडीए कार्यकर्ताओं का आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा

ETV News 24

महिला हीं बनी दूसरे महिला का दुश्मन,रुपए की लालच में करवाया दुष्कर्म

ETV News 24

समस्तीपुर निवासी पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पूरे परिवार से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ETV News 24

Leave a Comment