ETV News 24
Other

पुनपुन नदी से बालू की निकासी रोज हो रही हैं

मसौढ़ी थाना क्षेत्र के पितवास गांव के समीप पुनपुन नदी से अबैध ढंग से बालू के ऐसी स्थिति में अबैध रुप से ठेकेदार के द्वारा लगातार 2 बजे रात से बालू की निकासी प्ररंभ कर दी जाती है। शिकायत पर छापेमारी कर बालू का निकासी कर रहे मजदूरों को तो नहीं मगर बालू लदे ट्रैक्टर जप्त कर थाना लगातार निकासी से जहां सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है। वही इस दौरान लाॅकडाउन का उलंघन करते हुए बालू के अबैध ठेकेदार के द्वारा सोशल डिस्टेंस का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। बताया जाता है कि पुनपुन नदी के एक छोर पर मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एक एरिया है दूसरी छोर पर नौबतपुर थाना क्षेत्र एरिया है।जो अहले सुबह तक निर्बाध रूप से जारी रहता है इस संबंध में लोगों ने कई बार खनन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दिया। सूचना देने के बाबजूद खनन विभाग के अधिकारि बालू के निकासी वक्त नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसी स्थिति में बालू की ठेकेदारों की चांदी कट रही है। स्थानीय थाना की पुलिस कभी कभी लोगों की ले आतीं हैं।बिडम्बना इस बात की है कि इसके लिए खनन विभाग के अधिकारियों के जिम्मेदारी दी गई है। बाबजूद खनन विभाग के अधिकारी बालू के निकासी के समय नहीं पहुंच पाते हैं। जिसका पूरा फायदा उठाकर ठेकेदार अबैध ढंग से बालू की निकासी कर रहे हैं। इससे सरकार को प्रतीमाह लाखों रुपए की राजस्व क्षति हो रही है।

Related posts

पिस्टल के दम पर अज्ञात अपराधियों ने छिनी मोबाइल, युवक घायल

admin

विपुल चैरिटी ट्रस्ट के सौजन्य से जनपद में लगातार लगाया जा रहा नि-शुल्क चिकित्सा शिविर

admin

मोतीपुर में पकड़ी गई बड़ी संख्या में शराब की खेप,मोतीपुर पुलिस की करवाई

admin

Leave a Comment