ETV News 24
Other

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम समाहरणालय के प्रांगण में हुआ सम्पन्न

[wpvideo 3qIBjQLD]

शेखपुरा/बिहार

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के आदेश के आलोक में सदर प्रखंड के अंतर्गत कौशल विकास केंद्र में 22 निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी तथा 44 कर्मियों को एच आर एम एस प्रणाली की प्रशिक्षण दिया गया। पटना से आये सारिका सिंह के द्वारा सैद्धांनिक और प्रयोगिक प्रशिक्षण दिया गया। आज के प्रशिक्षण सत्र में 19 कर्मी अनुपस्थित पाये गए। यह प्रशिक्षण का कार्यक्रम 27 जनवरी से 01 फरवरी 2020 तक निर्धारित है। कल 28 तारीख का प्रशिक्षण सत्र 10.30 बजें पूर्वा॰ से 04.00 बजें अप॰ तक जन-सम्पर्क उद्योग श्रम, जिला सत्र न्यायधीश, सिंचाई, लघु सिंचाई, खनन, एसडीओ कार्या॰, योजना नगर परिषद् दोनों, जिला स्थापना, सांख्यिकी, क्षेत्रीय इंजिनियरिंग संगठन, पंचायत, पीएचईडी, निबंधक, उत्पाद के डीडीओ का एवं उनके मेकर और चेकर का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिलाधिकारी का स्पष्ट आदेश है कि इस प्रशिक्षण कार्य में सभी डीडीओ एवं उनके अधिनस्थ कर्मचारी अचुकरूप से भाग लेंगे आज सत्य प्रकश शर्मा अपर समाहर्ता, स्थापना प्रभारी, केके यादव, नोडल पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें। प्रशांत कुमार आईटी मैंनेजर प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित होकर आवश्यक दिशा निदेश दिए।आकांक्षी जिला शेखपुरा में महिला सशक्तिकरण बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान सप्ताह अंतर्गत यह महिला समागम सफल रहा। इस अवसर पर राज्य व केंद्र स्तरीय महिला प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पीरामल फाॅउडेशन के जिला प्रतिनिधि विशाल कुमार ने कहा कि जहाॅ भारत में लिंगानुपात 943 है वहीं बिहार में 918 व शेखपुरा में 911 अर्थात् हमारा जिला राज्य के औसत लिंगानुपात से भी नीचे है। जिले को महिलाओं से जुड़े स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, सुरक्षा, अधिकार, आत्मनिर्भरता, बाल-विवाह, दहेज प्रथा पर कार्य करने की ज्यादा आवश्यकता है तभी हम अगले जिलों में स्थान प्राप्त करेगा।

Related posts

आर्यभट्ट परिवार मंच के तत्वाधान में एक बैठक

ETV NEWS 24

सेंट जेवियर्स स्कूल की क्षात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ व बेटी पढा़ओ का दिया संदेश

admin

राष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड में आयुष मेमोरियल पब्लिक स्कूल के शिवम सौरभ ने किया 18 वा स्थान प्राप्त

admin

Leave a Comment