ETV News 24
Other

जब श्रीकृष्ण से गोपियों ने लगायी गुहार…

सासाराम

रोहतास जिला के कोचस में लोक आस्था व विश्वास के प्रतीक कृष्णलीला के नौवें दिन शुक्रवार को स्थानीय कलाकारों ने चीर हरण के प्रसंग का मंचन किया। सूर्य मंदिर तालाब के पूर्वी छोर पर बरगद के पेड़ के पास कृष्ण लीला में गोपियां श्रीकृष्ण को पाने के लिए भगवान शिव की अराधना करती हैं। इसके उपरांत राधा रानी संग गोपियां स्नान करने के लिए यमुना के जल में नहाने जाती हैं। गोपियां जल में अठखेलियां करती हैं। जो भगवान श्रीकृष्ण को नागवार गुजरता है। गोपियों को अपने तरफ ध्यान आकृष्ट करने के लिए मधुर स्वर में बासुरी बजाते हैं। बासुरी के धुन सुनकर गोप कन्याओं का तंद्रा भंग होती है। वे इधर-उधर देखती हैं। सहसा उनका ध्यान कदम्ब के वृक्ष पर जाता है। जहां भगवान श्रीकृष्ण उनका वस्त्र लिये मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं। गोपियां अपना वस्त्र मांगती हैं लेकिन, वे वस्त्र देने से इंकार करते हैं। जिससे गोपियां भगवान श्रीकृष्ण को धमकियां देती हैं कि इसकी शिकायत बाबा नंद, मां यशोदा व राजा कंस से करेंगी। हालांकि गोपियों के काफी मनुहार के बाद श्रीकृष्ण मान जाते हैं व गोपियों को एक-एक करके जल से बाहर आने की बात कहते हैं और सभी के वस्त्रों को लौटाते हैं। वहीं भगवान श्रीकृष्ण गोपियों को यह नसीहत देते हैं कि जल में भगवान वरूण का वाश होता है। इसलिए जल में नंगा स्नान करना महा पाप है। वहीं वस्त्रों को लौटाने के बाद श्रीकृष्ण की जय-जयकार होती है। रामलीला के दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे। बाल कलाकारों के अभिनय को सभी ने सराहा।

Related posts

पूर्व विधायक के घर चली गोली बाल बाल बचे विधायिका,कई चक्र चली गोलियां

admin

बिहार के कई जिलों के कई स्कूल सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए बेतहाशा फीस में बढ़ोतरी कर रहे हैं

admin

स्वच्छता का सीधा स्वास्थ्य से संपर्क : विनय बिहारीस्वच्छता पखवाड़ा 2019 का हुआ आयोजन

ETV NEWS 24

Leave a Comment