डेस्क न्यूज/Etv News 24
रिपोर्ट : – मैनुद्दीन आलम
हिन्दी सिनेमा के जानेमाने संगीतकार अनु मलिक पिछले दिनो मुम्बई, बांद्रा में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा द्वारा आयोजित भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुँचे जहां बिहार की बेटी व सुप्रसिद्ध लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव की प्रस्तुति थी। मनीषा जब मंच पर भोजपुरी लोकगीतों को गा रही थी तब सुप्रसिद्ध संगीतकार अनु मलिक सामने बैठ के बहुत ध्यान से व मग्न हो कर सुन रहे थे।

मनीषा बताती हैं कि जब मैं मंच से उतरी उसके बाद हम सब साथ बैठे। अनु मलिक ने मनीषा से कहा कि “मैं आपकी गायकी सुन के बहुत प्रसन्न हुआ। आपने जो सब गीत गाईं वो पहले सुने हैं। दादी नानी से सुने हैं। आज यादें ताजा हो गयीं। बहुत आनंद आया आपको सुन कर और भोजपुरी के इस मिठास को महसूस कर के। आप मेरी बेटी की उम्र की हैं इसलिए एक पिता के रूप में मैं आपको ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ, ढेरों आशीर्वाद देता हूँ। खूब तरक्की करो बेटा! मनीषा बताती हैं कि जब संगीत जगत के ऐसे बड़े हस्ती प्रशंसा करें तब जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।