सुपौल/बिहार
सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र नगर परिषद वार्ड नंबर 18 की है जहां देवेंद्र यादव के मकान में रहने वाले छात्र ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुपौल में रहकर कंपीटिशन की तैयारी कर रहा था। उसकी पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कर्णपट्टी वार्ड नंबर 13 निवासी बैद्यनाथ यादव के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी ।
मृतक के साथी राकेश ने बताया कि सीटीईटी परीक्षा रिजल्ट जारी किया गया था उसके बाद से मुकेश अपने कमरे में बंद हो गया था। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि सीटीईटी परीक्षा फेल करने की वजह से वो तनाव में आ गया और आत्महत्या कर लिया।