करगहर/ रोहतास/Etv News 24
स्थानीय सभागार में मंगलवार को उर्वरकों की कालाबाजारी , पेयजल संकट व धान अधिप्राप्ति को एसडीएम की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई । बैठक में मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि व प्रमुख प्रतिनिधि मनोज कुमार गुप्ता उपस्थित थे । इस बीच एसडीएम आशुतोष रंजन ने प्रखंड प्रमुख रिंकी देवी को बैठक में अनुपस्थित होने का वजह पुछा तो बीडीओ ने प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि के उपस्थित होने की बात बताई । जिसे सुनते ही एसडीएम भड़क गए और उन्होंने तत्काल प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि को बैठक से बाहर जाने को कहां । इस पर प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि यह नियम सिर्फ उनके लिए है या अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी लागू होता है कहते हुए बाहर चले गए । उन्होंने बताया कि बीडीओ द्वारा दिन में 12 बजे प्रमुख को बैठक की जानकारी दी। प्रमुख के कहने पर प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हुए थे । लेकिन एसडीएम द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बैठक से बाहर कर दिया गया । जबकि बैठक में उपस्थित तीन मुखिया प्रतिनिधियों को व्यक्तिगत रूप से जानते हुए भी एसडीएम ने उन्हें बाहर नहीं किया । इस एक पक्षीय कार्रवाई के विरुद्ध वे जिला पदाधिकारी से न्याय की गुहार करेंगे ।बैठक में उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह, राजेश सिंह आदि ने बताया कि प्रखंड में 90% नल जल की योजनाएं वर्षों से बंद है । पीएचईडी के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी मरम्मति का कार्य नहीं किया गया । उन्होंने बताया कि प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न अनुज्ञप्ति धारी विक्रेताओं द्वारा खाद का कृत्रिम अभाव पैदा कर यूरिया खाद 400 रुपए प्रति बैग बेचा जा रहा है । एसडीएम ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में बीडीओ, सीओ, बीएओ, मुखिया निरंजन चौरसिया, जग नारायण पासवान, गुलवासो पांडेय, राजू कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, शकील अहमद आदि शामिल थे।