ETV News 24
Other

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मंगुराहा वन क्षेत्र से भटके बाघ के आने से दहसत में ग्रामीण

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मंगुराहा वन क्षेत्र से भटके बाघ ने मौजे माधोपुर गांव के पूरब सरेह में स्थित प्राथमिक विद्यालय उर्दू के समीप गन्ने के खेत में दो दिनों से डेरा डाले हुए हैं । जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । आक्रोश व्यक्त करते पूर्व मुखिया अमरुद्दीन अहमद उर्फ बड़ा बाबु, अख्तर अंसारी, मोहन यादव, पप्पू साह, बलिष्टर खां, शकील अहमद, ध्रुव साह व शिवमंगल पाठक ने कहा कि शनिवार को बाघ की दहाड़ सुनकर पुरे गांव में दहशत फैल गया है । रात भर गांव के लोग मशाल जलाकर लाठी-भाले व हथियार के साथ रात जग्गा कर रहे हैं । ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दिए जाने के बाद भी 12 घण्टे तक वन विभाग की कोई टीम वहां नही पहुंची है । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है । इधर मंगुराहा वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुनील पाठक ने बताया कि बाघ के होने की सूचना मिली है स्थल पर वन कर्मियों की टीम भेजी जा रही है ।

Related posts

शीतलहर की चपेट में आने से मजदूर की मौत

admin

रेड जोन में आने से रोहतास की गलियां हुई विरान

admin

गलती किसी और की भुगतना किसी और को पड़ रहा है,, यही है बिहार के शिक्षा व्यवस्था,,

admin

Leave a Comment