ETV News 24
Other

एक्शन में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पूछा – किस धर्म में शराब पीने की इजाजत

नीरज कुमार बिहार हेड

पटना : बिहार में बजट पेश होने के पहले सत्ताधारी दल जेडीयू और बीजेपी ने कमर कस ली है. राजधानी पटना में आयोजित एनडीए की बैठक में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत विधानसभा और विधानसभा परिषद के सदस्य मौजूद रहे. बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने बेवजह की बयानबाजी से बचने की सलाह दी.

शराबबंदी’ पर सीएम ने घेरा

एनडीए की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है. सभी विधायक एकजुट रहें. बिहार में लागू शराबबंदी का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि इस पर लोग तरह-तरह की बात करते हैं. उन्होंने सवाल किया कि ‘कौन सा धर्म शराब पीने को सही मानता है, इसके बारे में लोग मुझे बताएं?’

बेवजह बयानों से बचें विधायक

बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रियों को काम करने की नसीहत दी. साथ ही विधायकों के सवालों का जवाब भी दिया. एनडीए की बैठक में सदन के अंदर विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने की रणनीति बनायी गयी. इसके साथ ही बिहार सरकार के कामों को सदन और जनता के बीच सही ढंग से रखने की नसीहत भी दी गयी.

Related posts

फेक न्यूज फैलाने वाले सैकड़ों लोगों को किया गया गिरफ्तार – डीजीपी

admin

गांधी परिवार से एस पीजी सुरक्षा हटाए जाने के विरोध में कांग्रेसी ने अमित शाह का फूंका पुतला

ETV NEWS 24

मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की हुई मौत

ETV NEWS 24

Leave a Comment