मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की हुई मौत
सासाराम/बिहार:-रेलवे गुमटी के पास 43 वर्षीय एक महिला का सोमवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला का नाम आशा देवी बताया जाता है जो कोचस की रहने वाली थी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के साथ उत्तर प्रदेश से सासाराम आई थी और शौच करने के लिए वह पटरी के किनारे गई तेजी से आ रहे हैं मालगाड़ी में उसकी साड़ी फस गई जिस कारण उसे गंभीर चोट आई । आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों ने मिलकर उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया परंतु कुछ ही मिनटों बाद मौत हो गई उक्त महिला अपने गांव कोचस लौट रही थी।