परिभर्मन से स्कूली बच्चे का होता है बौद्धिक विकास
अररिया/बिहार
संवाददाता अफ़रोज़ आलम
अररिया प्रखंड के रामपुरकुदरकट्टी पंचायत स्थित मध्य विधालय लहना रामपुर में सोमवार को सिल्लिगोरी परिभर्मन के लिए बच्चों को बस से भेजने को लेकर कार्यक्रम आयोजित की गई । इस मौके पर प्रधान शिक्षक मुहम्मद शाकिर आलम ने परिभर्मन को जारहे बच्चों को ट्रैफिक संबंधी जानकारी देते हुए बच्चों को यह भी हिदायत दी के भर्मण स्थल से अनावश्यक किसी भी बच्चों इधर उधर जाने को नही सोंचना है नही जाना है ।
उन्होंने यह भी हिदायत की के किसी भी बच्चों को किसी समान की जरूरत हो तो अपने साथ साथ चल रहे शिक्षक से पूछे या अनुमति लें बिना अनुमति के कोई काम न करे सभी बच्चे अपने बीच अनुशासन को कायम रखने में मदद करें ।वहीं मुखिया प्रतिनिधि शाहजाद आलम ने परिभर्मन पर जा रहे बच्चों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा इस विधालय के बच्चे शिक्षकों का मान सम्मान व अनुशासन का बखूबी पालन करते हैं । उन्होंने हरि झंडी दिखाकर परिभर्मन के लिए बस को सिल्लिगोरी के लिए रवाना किया। मोके पर विधालय के शिक्षक व शिक्षिका एंव दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।