ETV News 24
Other

नौहट्टा प्रशासन के द्वारा प्रखंड के सभी गांव के लिए आवश्यक सूचना की गई जारी

नौहट्टा बाजार में अनावश्यक ना आए जिन्हें जरूरी काम हो सिर्फ वही लोग आएं
जैसे दवा लेने, सब्जी लेने, फल खरीदने,दूध लेने या बैंक में किसी काम से आप आए हैं या हॉस्पिटल में जांच करने आए हैं उनके लिए सेवा खुली रहेगी, बाकी सभी लोग घर में ही रहेंगे
पकड़े जाने पर फाइन या जेल या दोनों हो सकता है, नौहट्टा प्रशासन की तरफ से कड़ा निर्देश जारी किया गया है
पान दुकान,खैनी दुकान, चाय दुकान और किसी प्रकार के होटल खुले हुए पकड़े गए उनके मालिक और स्टाफ दोनों को जेल भेज दिया जाएगा कहीं भी बैठकर चर्चा ना करें अपने घर बैठे, किसी भी दुकान पर सामान लेकर वहां से तुरंत निकले बैठकी लगाने की जरूरत नहीं है
खाने-पीने के समान का ट्रांसपोर्ट का काम जारी रहेगा
कोल्ड ड्रिंक की दुकानें बंद रहेंगी किराना दुकान खुले रहेंगे और सिर्फ किराना संबंधी ही समान बेचेंगे बाकी कोई भी ट्रेलर दुकान, कपड़ा दुकान या मिठाई दुकान, बर्तन सोना चांदी के दुकान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे इसको शक्ति से सबको समझना है प्रशासन कार्रवाई करने में थोड़ी भी देर नहीं करेगी
कोई भी ऑटो चालक रोड पर नही आएंगे और बेवजह बाइक वाले लोग पकड़े जाने पर सीधे चालान काट दिया जाएगा और जेल भेज दिया जाएगा
जिंदगी आपकी है आपको कहाँ रहना है यह सोच लीजिये
घर मे, अस्पताल में या जेल में
आदेशानुसार
नौहट्टा प्रशासन

Related posts

सर्व क्षमा योजना के तहत परिवहन विभाग ने की पहल:-डीटीओ

ETV NEWS 24

इमाम के अलावा दो लोग नमाज में हुए शामिल

admin

बिहार के लोग जो बाहर फंसे हुये हैं उनसे फीडबैक लेकर उनकी परेशानियों को अविलंब दूर करें:- मुख्यमंत्री

admin

Leave a Comment