ETV News 24
Other

सर्व क्षमा योजना के तहत परिवहन विभाग ने की पहल:-डीटीओ

सर्व क्षमा योजना के तहत परिवहन विभाग ने की पहल:-डीटीओ

बेतिया पश्चिम चंपारण बिहार

परिवहन विभाग के द्वारा सर्व क्षमा योजना का आरंभ कर दिया गया है ,इसके अंतर्गत परिवहन विभाग ने ट्रैक्टर- ट्रेलर मालिकों को बड़ी राहत दी है ,अब वैसे वाहन मालिक जिनका वर्षों का ट्रैक्टर- ट्रेलर का टैक्स बकाया है वह आगामी 3 महीना के क्षमा योजना के तहत मात्र ₹25हजार जमा कर, अपने बकाए से मुक्ति पा सकते हैं, इसके लिए वाहन पर जो भी अर्थदंड होगा वह सर्वछमा योजना के तहत माफ कर दी जाएगी ,हालांकि सर्व क्षमा योजना की अवधि अधिसूचना जारी होने के 90 दिन तक ही मान्य होगा। विभाग ने 15 नवंबर को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है इस तरह देखा जाए तो आगामी 12 जनवरी तक कोई इस योजना का लाभ परिवहन स्वामियों को मिल सकेगा, अवधि समाप्त होने के बाद इस सर्व क्षमा योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
इस बात की जानकारी संवाददाता को देते हुए डीटीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश के आलोक में विभाग ने तत्काल ट्रैक्टर- ट्रेलर वाहन मालिकों के लिए राहत प्रदान किया है, जिसके तहत मात्र 25हजार देकर- ट्रैक्टर मालिक बकाए टैक्स को एकमुश्त 25हजार देकर भुगतान कर सकते हैं ,यह योजना 90 दिनों के अंदर ही योजना का लाभ मिल सकता है इसमें वैसे भी वाहन मालिक हैं जो अभी तक ट्रैक्टर- ट्रेलर का रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं वह भी लाभ ले सकते हैं अन्यथा 90 दिन के बाद पुरानी नियम के तहत ही जुर्माना राशि ली जाएगी।
डीटीओ ने राजेश कुमार सिंह ने आगे बताया कि विभाग ने सर्व क्षमा के साथ-साथ फिटनेस प्रमाण पत्र के विलंब फीस में भी भारी राहत दिया है, फिटनेस प्रमाण पत्र के समाप्ति के उपरांत प्रतिदिन ₹15 विलंब शुल्क लगेगा पहले यह ₹50 प्रतिदिन लगता था ,लेकिन विभाग ने वाहनों के प्रकार के आधार पर विलंब शुल्क में राहत प्रदान किया है, जिसमें दो पहिया- तीन पहिया के लिए ₹10 प्रतिदिन, व्यवसायिक ट्रैक्टर१५ रूपया प्रतिदिन, छोटे चार पहिया वाहन ₹20 प्रतिदिन और भारी व्यवसायिक वाहन ₹30 शुल्क लगेगा ,उन्होंने आगे बताया कि 90 दिनों के अंदर ही यह लाभ मिल सकेगा।

Related posts

हिंसा से समस्याओं का समाधान नहीं, कलम की ताकत से बढ़ें आगे

admin

इलाज खर्च के लिए डिप्टी मेयर देंगे पांच माह की भत्ता राशि

admin

धनरुआ प्रखंड में अनिमीयता का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया धरना एवं आमरन अनशन।

ETV NEWS 24

Leave a Comment