ETV News 24
Other

इलाज खर्च के लिए डिप्टी मेयर देंगे पांच माह की भत्ता राशि

पीयूष पुष्कर मुजफ्फरपुर
अहियापुर में जिंदा जलाई गई छात्रा के इलाज व अन्य खर्चों के लिए उपमेयर मानमर्दन शुक्ला अपनी पांच माह की भत्ता राशि मदद के तौर पर देंगे। इसके लिए उन्होंने गुरुवार को नगर आयुक्त को सूचना दी है। कहा कि जून से नवम्बर तक की उनकी भत्ता राशि पीड़िता के परिजनों को अविलंब दी जाए।उपमेयर ने कहा कि छात्रा के साथ अमानवीय घटना हुई है। इससे मर्माहत हैं। अभी आंदोलन के बजाय उसकी जिंदगी बचाने की कोशिश की जानी चाहिए। वह काफी गरीब परिवार से है। आर्थिक मदद की जरूरत है। इधर, आमगोला नाका पर घटना के विरोध में राष्ट्रवादी हिन्दू मंच की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। आरोपित को कड़ी सजा देने की मांग की गई। मंच के संरक्षक संजीव कुमार झा ने आरोप लगाया कि यदि अहियापुर पुलिस छात्रा व उसके परिजनों की ओर से पूर्व में की गई शिकायत पर संज्ञान लेती तो घटना नहीं होती।बोचहां में भी एक लड़की के साथ रेप की घटना में पुलिस की भूमिका सही नहीं है। मौके पर संयोजक गौरव भारद्वाज, मनोज कुमार, रमण मिश्रा, अजय कुमार, राकेश रंजन, सूरज कुमार आदि ने विचार रखे।

Related posts

नहीं रहे माले सह किसान नेता देवनारायण सिंह, माले ने श्रद्धांजलि सभा कर दिया श्रद्धांजलि

ETV NEWS 24

जहानाबाद जिला भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यों की नई सूची जारी की गई

admin

हजारीबाग: एक महीने से सउदी अरब से नहीं आया छत्रधारी महतो का शव

ETV NEWS 24

Leave a Comment