पीयूष पुष्कर मुजफ्फरपुर
अहियापुर में जिंदा जलाई गई छात्रा के इलाज व अन्य खर्चों के लिए उपमेयर मानमर्दन शुक्ला अपनी पांच माह की भत्ता राशि मदद के तौर पर देंगे। इसके लिए उन्होंने गुरुवार को नगर आयुक्त को सूचना दी है। कहा कि जून से नवम्बर तक की उनकी भत्ता राशि पीड़िता के परिजनों को अविलंब दी जाए।उपमेयर ने कहा कि छात्रा के साथ अमानवीय घटना हुई है। इससे मर्माहत हैं। अभी आंदोलन के बजाय उसकी जिंदगी बचाने की कोशिश की जानी चाहिए। वह काफी गरीब परिवार से है। आर्थिक मदद की जरूरत है। इधर, आमगोला नाका पर घटना के विरोध में राष्ट्रवादी हिन्दू मंच की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। आरोपित को कड़ी सजा देने की मांग की गई। मंच के संरक्षक संजीव कुमार झा ने आरोप लगाया कि यदि अहियापुर पुलिस छात्रा व उसके परिजनों की ओर से पूर्व में की गई शिकायत पर संज्ञान लेती तो घटना नहीं होती।बोचहां में भी एक लड़की के साथ रेप की घटना में पुलिस की भूमिका सही नहीं है। मौके पर संयोजक गौरव भारद्वाज, मनोज कुमार, रमण मिश्रा, अजय कुमार, राकेश रंजन, सूरज कुमार आदि ने विचार रखे।