ETV News 24
Other

अपराधियों ने 35 वर्षीय युवक को गोली मार कर किया जख्मी

अपराधियों ने 35 वर्षीय युवक को गोली मार कर किया जख्मी।

बगहा/बेतिया/बिहार:- पुलिस जिला के बथवरिया थाना क्षेत्र स्थित नवका टोला टेसरहिया गांव में शनिवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर एक पैतीस वर्षीय युवक को जख्मी कर दिया है।जख्मी बथवरिया थाना क्षेत्र का नवका टोला टेसरहिया गांव निवासी चंद्रिका बिन का 35 वर्षीय पुत्र भटुमन बिन बताया गया। जख्मी का एमजेके अस्पताल बेतिया में इलाज चल रहा है।हालांकि उसे फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घटना के सम्बंध में चंद्रिका बिन ने बताया कि शनिवार की रात पूरा परिवार अपने -अपने कमरे में सो रहा था।इसी क्रम में करीब ग्यारह बजे रात में भटुमन की पत्नी बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी ,उसकी चीख पुकार सुन दौड़े तब देखे की हिरामन बिन,सुदामा बिन,भूषण बिन एवं एक अज्ञात व्यक्ति भटुमन की पत्नी लालमती को घिसटते हुए भाग रहा था।उस परिस्थिति में मैं तथा मेरा बेटा भटुमन ललकारते हुए उसका पीछा किया।तबतक हिरामन बिन ने बंदूक से फायर कर दिया।गोली भटुमन को लगी और वह अचेत हो कर गिर पड़ा।गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण भी शोर करते दौड़े।ग्रामीणों की आहट सुन अपराधी लालमती को छोड़कर भाग गए।वही स्थानीय कुछ लोगों का कहना था कि पूर्व में लालमति की शादी हिरामन बिन से हुई थी कुछ वर्षों तक दोनों का दाम्पत्य जीवन खुशमय था।इस दौरान चार बच्चे भी हुए।इसके बाद लालमती का सम्बंध भटुमन्न बिन से हुई और दोनों ने कोर्ट में शादी रचा ली।तब से लालमती भटुमन के साथ ही रहती है।इसी बात को लेकर दोनों में तकरार होती रहती है।वही थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की अनुसन्धान में पुलिस जुटी हुई है ।

Related posts

दिनारा में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित

admin

तकिया में चोरी हुए जेवर बरामद, घर से मिले नगदी और जिंदा कारतूस

ETV NEWS 24

#फैशनआइकॉन_नीतीश_चंद्रा

admin

Leave a Comment