ETV News 24
Other

लॉकडाउन, आंधी, ओलावृष्टि, आगजनी से बर्बाद फसलों का मुआवजा देने की मांग पर किसान धरना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*कोरोना, भूख एवं पुलिस दमन से हुई मौत पर 20 लाख रूपये मुआवजा दे सरकार- सुरेंद्र।*

*बिजली का निजीकरण बंद हो, किसानों की फसल खरीद की गारंटी हो- बंदना सिंह!*

समस्तीपुर

लॉकडाउन,आंधी, बारिश, ओलावृष्टि एवं आगजनी से बर्बाद फसलों का 25 हजार रू० प्रति एकड़ मुआवजा देने, जिला स्तर पर कोरोना की नि: शुल्क जांच व ईलाज,आईसीयू व वेंटीलेटर की व्यवस्था करने, लॉकडाउन में करोना, भूख व पुलिस दमन से हुई मौतों पर 20 लाख रूपये मुआवजा देने, बिजली का निजीकरण बंद करने, बटाईदार- भूधारी किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिना कागज- पत्तर के हर गांव में फसल खरीद की गारंटी करने, भूख, नफरत व महामारी के खिलाफ किसानों को राहत के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा घोषित एक दिवसीय धरना के अवसर पर शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में भाकपा माले के बैनर तले लाकडाउन का पालन करते हुए एकजुटता धरना दिया गया.
महिला संगठन ऐपवा जिलाध्यक्ष सह माले जिला कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने किसानों के केसीसी समेत तमाम लोन माफ करने, किसानों को नि:शुल्क बिजली, खाद, बीज, पानी आदि देने की मांग की. माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने को लेकर भाकपा माले द्वारा यह धरना देकर राज्य एवं केंद्र सरकार के समक्ष जरूरी मांगों को रखा गया है यदि मांग पूरा नहीं किया जाएगा तो लाकडाउन के बाद किसानों को एकजुट कर धारावाहिक आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Related posts

युवती के साथ छेड़खानी का आरोप

admin

स्‍वर्ण व्‍यवसायी से मांगी दस लाख की रंगदारी, नहीं देने पर सपरिवार हत्‍या कर देने की दी धमकी, व्‍यवसायी ने पुलिस से लगाई अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार

admin

बिहार के कई जिलों के कई स्कूल सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए बेतहाशा फीस में बढ़ोतरी कर रहे हैं

admin

1 comment

govind kumar chaudhary April 27, 2020 at 12:19 pm

pusa

Reply

Leave a Comment