ETV News 24
Other

स्‍वर्ण व्‍यवसायी से मांगी दस लाख की रंगदारी, नहीं देने पर सपरिवार हत्‍या कर देने की दी धमकी, व्‍यवसायी ने पुलिस से लगाई अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार

मसौढी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

थाना के मेन रोड स्थित एक स्‍वर्ण व्‍यवसायी से दस लाख रूपए बतौर रंगदारी मांगने व रंगदारी नहीं देने पर सपरिवार जान से मार देने की धमकी देने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मेन रोड निवासी सह स्‍वर्ण व्‍यवसायी चंद्रभूषण प्रसाद ने थाना के बढईटोला निवासी साधु यादव उर्फ रोहित यादव व उसके सहोदर बिल्‍ला यादव के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के मुताबिक मेन रोड निवासी स्‍वर्ण व्‍यवसायी चंद्रभूषण प्रसाद के अपने घर आगे ही सोना-चांदी की दुकान है। आरोप है कि बीते दिनों से लगातार चंद्रभूषण प्रसाद के मोबाइल पर आरोपितों द्वारा दस लाख रूपए बतौर रंगदारी देने की मांग की जा रही है। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर उनकी जमीन को जर्बदस्‍ती कब्‍जा कर लेने और उन्‍हें व उनके परिवार की हत्‍या कर देने की धमकी भी दी जा रही है। आरोप यह भी है कि पूर्व में उन्‍होंने बीते साल आरोपितों को 55 हजार रूपए बतौर रंगदारी दी भी है। फिर भी आरोपित उनसे रंगदारी की मांग कर रहे हैं। आरोप यह भी है कि इस बीच आरोपितों ने उनके भाई शशिभूषण प्रसाद को बीते 27 जनवरी को जान मारने की नीयत से चाकू से वार भी किया था। हालाकि उनके भाई किसी तरह बच गए। आरोप है कि आरोपितों ने पिस्‍तौल के बल पर उनसे सादे स्‍टांप पेपर पर उनका हस्‍ताक्षर भी ले लिया है। चंद्रभूषा प्रसाद का आरोप है कि आरोपितों के भय से वे अपनी दुकान पर भी नहीं जा पा रहे हैं। इधर व्‍यवसायी चंद्रभूषण प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराने के बाबजूद आरोपित उन्‍हें रंगदारी के लिए धमकी दे रहे हैं।

: *व्‍यवसायी ने आरोपितों की बात की रिकाडिंग भी पुलिस को सौंपी*

*स्‍वर्ण व्‍यवसायी चंद्रभूषण प्रसाद ने आरोपितों की बात की रिकाडिंग भी पुलिस को सौंपी है*

*प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही है कारवाई – थानाध्‍यक्ष*

*इस बाबत थानाध्‍यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि स्‍वर्ण व्‍यवसायी चंद्रभूषण प्रसाद से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्‍होंने बताया कि फिलवक्‍त एक आरोपित बिल्‍ला यादव एक मामले में जेल में बंदी है। उसे रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी। जबकि मुख्‍य आरोपित साधु यादव फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है*

Related posts

तेज हवा व बारिश से फसलों को नुकसान

admin

घर में घुसकर तीन महिलाओं को खंती से वार कर लहूलुहान किया , एक मौके पर ही हुई बेहोश , प्राथमिकी दर्ज

admin

डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स क्लब 124 रनों से बनी विजेता

admin

Leave a Comment