ETV News 24
Other

इंद्रपुरी क्षेत्र के नावाडीह गांव में एस एस एस कैंब्रियन कान्वेंट स्कूल का उद्घाटन

तिलौथू/रोहतास/बिहार

इंद्रपुरी क्षेत्र के नावाडीह गांव में एस एस एस कैंब्रियन कान्वेंट स्कूल का उद्घाटन हरिद्वार से आए कर्मकांड पुजारी एवं कथा वाचक पंडित बसंत नारायण शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा पाठ करते हुए संपन्न कराया ।  मुख्य अतिथि के रूप में डेहरी मंडल भाजपा उपाध्यक्ष सह पंच आनंद कुमार पांडेय थे ।    स्कूल के निदेशक  विनय कुमार पांडेय ने बताया कि यह विद्यालय सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित है। इसमें कंप्यूटर क्लास एवं स्मार्ट क्लास की पढ़ाई की  व्यवस्था है। जिसमें कक्षा एक से दसवीं क्लास तक बच्चों को पढ़ाने के लिए अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों को रखा गया है। वहीं विद्यालय के संयोजक श्रीधर पाठक ने बताया कि इस विद्यालय में अनाथ बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की भी व्यवस्था की गई है ताकि गरीब बच्चे भी पढ़ कर इस क्षेत्र का नाम रौशन करें । मौके पर शिव बचन मिश्रा ,नंद जी दूबे ,चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता ,यमुना प्रसाद ,शिक्षक आदित्य दुबे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने किया जन हुकांर सभा का आयोजन

ETV NEWS 24

“करगहर में नाच देखकर आ रहे युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली@#Etv News 24”

admin

गैस की कीमत बढ़ाकर दिल्ली चुनावी हार का बदला लेने वाली सरकार का बिहार से भी होगा सफाया- बंदना सिंह

admin

Leave a Comment