ETV News 24
Other

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने किया जन हुकांर सभा का आयोजन

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने किया जन हुकांर सभा का आयोजन

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर/रोहतास/बिहार

मदन राय के पीपरा गांव में रविवार को अखिल भारतीय किसान सभा के तहत जन हुंकार सभा का आयोजन किया गया. जिसमें 9 फरवरी 2019 को करगहर अंचल के मदन राय के पीपरा गांव में दलित सुदर्शन राम का घर दबंग ग्रामीण एंव अपराधिक तत्वो के द्वारा ध्वस्त किये जाने व स्थानीय पुलिस एंव सरकारी तंत्र को इस मामले में चुपी एंव दलित समुदायों पर किये गये झुठे मुकदमे पर विरोध जताया गया.जिसकी अध्यक्षता दीनानाथ पासवान ने की.सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि देश की अजादी के 72 साल बाद भी भुखमरी गरिबी मंहगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी शिक्षा व स्वास्थय की लचार ब्यवस्था पर पर चिंता जताते हुए मदन राय के पीपरा गांव में खाता संख्या 182 प्लांट नम्बर 539 रकबा 46 डिसमिल आनावाद सर्वसधारण भूमि को भूस्वामी उमरावती देबी के नाम चकबंदी द्वारा की गयी जाली बन्दोबस्ती को रद्द करने व उक्त भूमि पर 5 डिसमिल पर बनाये गये मकान जो कि गांव के दंबग लोगो द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है उस मकान के पूनर्निमार्ण करने हेतू प्रशासनिक सहयोग प्रदान करने व करगहर थाना कांड संख्या 42/2019 में नामजद बनाये गये सभी निर्दोष लोगों सहित पुलिस अनुसंधान में अभियूक्त बनाये गये 70 वर्षिय बुजुर्ग राम एकबाल राम को दोष मूक्त कर मुकदमा को वापस किये जाने की मांग की गयी.सभा को सम्बोधित करने वालों में जिला सचिव अयोध्या राम महासचिव शंभु प्रसाद पर शंकर साह सुनिल कुमार वर्मा राजेश राम दिनेश कुमार सिंह आदि कई लोगों ने सम्बोधित किया।

Related posts

लॉक डाउन पुलिस वाहन चेकिंग अभियान में आए अब तक 16 लाख रुपए

admin

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वाहन पर हड़ताल पर गये नियोजित शिक्षकों का हड़ताल आठवें दिन भी जारी रहा

admin

भारत के मानचित्र के चारों ओर मोमबत्ती जलाकर पुलवामा के शहीद सैनिकों को सत्याग्रहियों ने दिया श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment