ETV News 24
Other

स्कूली बच्चों से कराई जाती है रसोई की काम

स्कूली बच्चों से कराई जाती है रसोई की काम

करगहर /रोहतास /बिहार

सरकारी स्कूलों में बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। बच्चों से मिड-डे मील के लिए बने अंडे को छिलवाया जाता हैं। इतना ही नहीं मध्य अवकाश के समय थाली भी धोनी पड़ती है। इसमें आनाकानी करने वालों पर दबाव डालकर भी बर्तन साफ कराए जाते हैं। महकमे ने इसके लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किया है।

यह नजारा है करगहर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय माती का जहाँ बच्चों को मिड-डे मील तो दिया जाता है पर विद्यालय में महिला रसोईयां रहने के बावजूद भी बच्चों से अंडा छीलने, बर्तन धोने सहित अन्य रसोई का काम कराया जाता है। इतना ही नहीं भोजन परोसने के बाद बर्तन साफ करने की जिम्मेदारी भी मौखिक तौर पर दी गई थी। शिक्षक यह काम बच्चों को आदेश देकर करवाते हैं। एमडीएम प्रभारी संतोष कुमार का कहना है कि उक्त मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभागीय पत्र भेजा जाएगा ।

Related posts

रोहतास में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

admin

न्‍यूटन की हत्‍या के विरोध में बंद रहा मसौढी बाजार, वाहनों का परिचालन भी कम रहा

ETV NEWS 24

चोरी से बिजली जला रहे तीन उपभोक्ताओं पर लाखों का जुर्माना

admin

Leave a Comment