हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘ईद मिलादुन्नबी’ पर्व
करगहर/सासाराम/बिहार
मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादुन्नबी के पावन पर्व पर करगहर बाजार में रविवार को चल समारोह का जुलूस निकाला गया। चल समारोह जुलूस की सदारत (अगुवाई) खलीफा मो०सनौवर राईन ने की । युवाओं द्वारा इस पर्व को लेकर सारे पुरे बाजार और गांव में सजावट कर ईस्लामी झंडों से सजाया गया। जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के नन्हें-मुन्ने छोटे-छोटे बच्चे रंग बिरंगी पोशाकों के साथ हाथों में इस्लामिक झंडे थामे नाते शरीफ गाते चल रहे थे चल समारोह में करगहर गांव एवं बाजार के हर वर्ग के एवं सभी समाज के लोग एकत्रित हुए। चल समारोह जुलूस मुख्य बाजार एवं गांव से होते हुए सिरिसिंया गांव तक चल समारोह जुलूस गया। जिसके बाद दरगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ सभी समाज के लोगों ने अपने गांव के साथ-साथ अपने प्रदेश और देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी।चल समारोह जुलूस मे झण्डे, बैनर लिेये मुस्लिम समुदाय के लोग चल रहे थे। जुलूस के साथ चल रही गाडिय़ों बने मक्का मदीना की परियॉ आदि की झॉकियॉ विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र बनी हुयी थीं। बाजार में कई जगहों इस चल समारोह जुलूस का स्वागत किया गया ।जुलूस में शामिल लोगों ने अमन चैन और भाईचारे का संदेश दिया ।जुलूस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा । जुलूस में शामिल मनीर राईन, नजीर राईन ,गुड्डू राईन,युवाअध्यक्ष दरोगा आलम, नौशाद वारिस, प्रबेज अख्तर, सदाम आलम, मनु आलम , पिंटू आलम,रिजवान आलम,अबूल आलम,राज आलम,अरमान आलम,इमरान राईन,जुगुनू राईन, अख्तर राइन,मन्नु आलम,शहनाज आलम,जैनुल आबेदीन, अख्तर राईन,इतेखार आलम,आदि सहित कई लोग शामिल थे।