ETV News 24
Other

जमुई में बिहार झारखंड की सीमा पर हो रहे सड़क निर्माण में भारी अनियमितता, ग्रामीणों ने किया जिलाधिकारी से जांच की मांग

जमूई से प्रशांत किशोर की रिपोर्ट

जमुई/बिहार:बिहार-झारखंड राज्य की सीमा से लेकर जमुई जिले की चकाई तक बनाये जा रहे टॉप लाइन सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क किनारे किये जा रहे नाला निर्माण में काफ़ी अनियमितता बरती जा रही।इससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।मुख्य मार्ग में सड़क निर्माण के दौरान माधोपुर बाजार एवं बासुकीटांड बाज़ार में सड़क के किनारे नाला का निर्माण किया जा रहा है।ग्रामीणों की शिकायत है की इस नाले में बालू के नाम पर मिट्टी डालकर जैसे-तैसे नाला का निर्माण कर दिया जा रहा है।जबकि उच्च गुणवत्तापूर्व कोई भी मेटेरियल नही दिया जा रहा है।ग्रामीण ने बताया की नाले में बालू की जगह मिट्टी युक्त बालू प्रयोग कर जैसे-तैसे आनन-फानन में नाले की ढलाई कर दी जा रही है।वही गिट्टी एक इंच की जगह हाफ इंच प्रयोग किया जा रहा है।छड़ भी उच्च कोटी का उपयोग नही किया जा रहा है।वही सड़क निर्माण के दौरान मुख्य सड़क को तोड़ने के बाद काफी मात्रा में धूल उड़ता है नियमानुसार पहले पानी छिड़काव करना जरूरी है जबकि कही भी पानी छिड़काव नही किया जाता है जिससे हम सभी लोग दिन-रात वाहनों के आने-जाने से धूल उड़ने से काफी परेशान होते है। बता दे की बिहार झारखंड की सीमा पर चकाई-देवघर मुख्य सड़क को टॉप लाइन सड़क निर्माण कंपनी द्वारा कार्य करवाया जा रहा है।करोड़ो रूपये की लागत से सड़क का निर्माण किया जा रहा है।सड़क निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने से सड़क की गुणवत्ता मजबूत नही रहेगी,जिससे बहुत कम समय मे सड़क और नाले टूट जाएंगे।इस सम्बंध में ग्रामीण जमुई जिलाधिकारी से जांच की मांग की है।

Related posts

प्रतिबंधित दवा बेचने के आरोपी को पुलिस को सौंपा

admin

पर्यटन स्थल भीम बांध सज धज कर तैयार, स्वच्छता को लेकर दिए कई निर्देश। अगल-बगल के 13 गांवों को हर सरकारी योजना से किया जाय :- सुशील मोदी

admin

जमुई में फरोग-ए-उर्दू सेमीनार एवं मुशायरा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

ETV NEWS 24

Leave a Comment