सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट – Etv news 24 / वागीश कुमार
अमानीगंज – खड़ासा थाना क्षेत्र के ओरवा मजरे मठिया में सोमवार को घटित नवविवाहिता की आत्महत्या प्रकरण में नया मोड़ आ गया है दिल्ली से घर पहुंचे पर नव विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति और सास-ससुर , जेठ जेठानी व ननद के विरुद्ध दहेज प्रथा व गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है । विवाहिता के पिता अनिल कुमार यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि विवाह के बाद सें ससुरालीजन अल्टो कार की मांग कर रहे थे लेकिन नाते रिश्तेदारों के समझाने बुझाने के वही 45000 रूपये में समझौता करा गया लेकिन इसके बावजूद भी उत्पीड़न कम नही हुआ और आये दिन मारते पीटते थे और दहेज की मांग किया करते थे। और घटना के दिन भी पुत्री ने फोन पर मारने – पीटने की बात बताई थी। ससुराली जनों पर ही हत्या कर शव को हुक से टांग देने का आरोप लगाया है। पिता की तहरीर पर पति विनोद कुमार ससुर श्यामलाल सास संतोष कुमारी जेठ राजीव जेठानी माधुरी व ननद पुष्पा के विरुद्ध दहेज प्रथा व गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। नव विवाहिता पूजा यादव का शव सोमवार सुबह लगभग 8:30 बजे घर के अंदर बंद कमरे में छत की हुक में साड़ी के फंदे लटकटा हुआ मिला मृतका पूजा यादव उम्र 22 वर्ष ने इसी वर्ष सात मार्च को ओरवा मजरे मठिया निवासी विनोद कुमार यादव के साथ सात फेरे लिए थे। मृतका का मैका सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ में है। घटना स्थल पर पहुंचे नवविवाहिता के पिता के मामा जगन्नाथ यादव ने घटना के दिन ही बताया था कि सुबह 7:42 बजे मृतका ने अपने पिता को फोन किया था और रो रही थी । उन्होंने बताया था कि जून माह में दोनों के बीच विवाद हुआ था।
थानाध्यक्ष खण्ड़ासा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर छः के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।