धनबाद/बिहार:- झरिया थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक पर चेकिंग के दौरान कैश मिले। झरिया विधानसभा तीन मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शंकर एवं एसआइ अरविंद कुमार ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से तीन लाख 62 हजार पांच सौ रुपये बरामद किये गये हैं।बरामद रुपयों को जब्त कर लिया गया है।साथ ही वाहन को भी जब्त थाना में लगा दिया गया है। घटना रविवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे की है। कार पर दीपक शंकर नामक व्यक्ति सवार था। बताया जाता है कि दीपक शंकर शराब ठेकेदार और पेट्रोल पंप का संचालक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
previous post