सासाराम टोल प्लाजा से अब बिना हेलमेट नहीं हो सकेंगे पार
सासाराम/बिहार
बाइक सवारों को सासाराम मलवार टोलगेट से बिना हेलमेट पार करने की अब अनुमति नहीं मिलेगी। यह नियम सोमवार की दोपहर बाद से लागू हो सकती है। हेलमेट मैन के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार के साथ जिले के प्रशासनिक अधिकारी सोमवार की दोपहर एक बजे हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे। हेलमेट मैन ने बताया कि भारत में प्रति वर्ष सड़क दुर्घटना से डेढ़ लाख लोगों की मौत हो रही है व दो लाख लोग विकलांग हो रहे हैं। इसे ले वे अपना घर बेचकर 25 हजार हेलमेट बांट चुके हैं। विभिन्न राज्यों के सभी टोल टैक्स पर कोई भी बाइक चालक बिना हेलमेट पार नहीं करें। इस नियम को लागू कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। कई जगहों पर फोटो खींचो रोजगार बढ़ाओ का अभियान चलाया। ताकि युवा सड़क सुरक्षा जागरूकता का हिस्सा बन सकें। बिना हेलमेट व सीट बेल्ट चलने वाले गाड़ी नंबर का फोटो लेने पर 50 रूपए दिए। ताकि लोग ट्रैफिक पुलिस से डरने की बजाय आम पब्लिक के बीच में ट्रैफिक नियम का पालन करें। सरकार ने इसी साल चार साल के बच्चों को हेलमेट टू व्हीलर्स बैठने का नियम लागू किया है। लेकिन यह कार्य मैं पिछले पांच साल से करता आ रहा हूं।