सबके लिए पक्का व छतदार आवास सरकार उच्च प्राथमिकता:गरिमा

बेतिया/बिहार:-सबके लिये पक्का व छतदार आवास मुहैया कराना सरकार की उच्च प्राथमिकता है. लेकिन शहरी बीपीएल परिवारों के घराड़ी की जमीन का मालिकाना हक नहीं है. इसीलिए अपने नगर परिषद क्षेत्र में सबके लिये आवास योजना के लाभुकों की संख्या में तेजी से इजाफा नहीं हो रहा है. उक्त बातें नप सभापति गरिमा सिकारिया ने कहीं. वे मंगलवार नप के सभागार आयोजित कार्यादेश वितरण के बाद लाभुकों को सम्बोधित कर रहीं थीं. समारोह में 9 लाभुकों बेबी देवी वार्ड 30, फुलवारी देवी वार्ड 2, उमा देवी वार्ड 4, संध्या देवी वार्ड 1, मोहन शर्मा वार्ड 1, सलाउद्दीन राई वार्ड 1, कृष्णा देवी वार्ड 2, एलियास खान वार्ड 1, मोहम्मद सल्लाउदीन वार्ड 1 के बीच कार्यदेश वितरण किया गया।