ETV News 24
Other

महेंद्र कॉम्प्लेक्स मे आल इंडिया युथ फेडरेशन का जिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन

करगहर/रोहतास

करगहर—प्रखंड के स्थानीय बाजार के महेंद्र कॉम्प्लेक्स में शनिवार को ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के 14 वाँ जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुरुआत करगहर बाजार में सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर गया ,जो मोटरसाईकिल रैली महैन्द्र कम्पलेक्स से निकलकर सिरिसिया व प्रखंड के होते हुए महेंद्र कंपलेक्स पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया । सभा स्थल पर सर्वप्रथम संगठन के वरिष्ठ एवं पूर्व अध्यक्ष बलिराम राय ने झंडोत्तोलन कर शुरुआत की । उसके बाद शहीद बेदी पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किये । उसके बाद रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में सभा की गई। सभा के मुख्य वक्ता संगठन के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रमोद प्रभाकर ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं पर कोई बात नहीं कर रही सिर्फ हिंदू मुसलमान हिंदुस्तान पाकिस्तान की बात करते हैं । नफरत फैलाकर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। नौजवानों मे रोजगार, महंगाई, गरीबी,भुखमरी शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्या विकराल है । इस पर मोदी सरकार का ध्यान नहीं है। अमीरी गरीबी की खाई चौड़ी होती जा रही है। किसान संकट में है मजदूर वर्ग शोषण के शिकार हैं।कार्पोरेटो की संपत्ति लगातार बढ़ रही है।सीएए और एनआरसी जाति और धर्म के आधार पर लागू कर बांटो और राज करो नीति पर चर्चा चल रहे हैं। इस काले कानून के विरोध में देश में धरना प्रदर्शन हो रहा है।वहीं भापका का पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सासाराम में शुक्रवार के रात्री में आठ बजे संगम मेडिकल के मालिक एवं वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष शिवचरण गुप्ता के साथ घटिय छिनौती घटना का निंदा करते हुए कहा कि डीएसपी कार्यालय से मात्र सौ गज की दुरी पर मेडिकल दुकान के मालिक से पांच लाख रुपये छीन लिया गया। अभी तक इस घटना में किसी की गिरफ्तारी तक नही हुई। शासन प्रशासन से इस सभा के माध्यम से मांग की जाती है कि 48 घंटे के अंदर मे अपराधियो को गिरफ्तार एवं रूपयो की बरामदगी नही की जाती है तो जुझारू आंदोलन किया जाएगा। मौके पर सभा के संबोधन में ए आइ वाई एफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रभात पांडे, ए आई वाई एफ के राज्य अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर कुमार, भाकपा के पूर्व प्रत्याशी करगहर विधानसभा के महेंद्र प्रसाद गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, श्री राम राय, शिवाजी राय, रघुनाथ सिंह, पूर्व प्रमुख दावथ रामचंद्र राम, सुग्रीव राम, युवा नेता प्रवीण प्रभाकर भारती सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

सात निश्चय योजना में अधिकारियों की मनमानी को लेकर 30दिसम्बर को धरना

admin

पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर व सोमो गोल्ड से 113पेटी शराब किया जप्त

admin

पूर्व विधायक स्वo सचिदानन्द सिंह जी का प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई

admin

Leave a Comment