ETV News 24
Other

सात निश्चय योजना में अधिकारियों की मनमानी को लेकर 30दिसम्बर को धरना

सासाराम/बिहार

सासाराम रोहतास नोखा प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन के पास वार्ड सदस्य संघ की बैठक जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को की गई ।इसमें सात निश्चय योजना के तहत लगाए जा रहे पेयजल योजना में मुखिया ,पंचायत सचिव द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया । वार्ड सदस्यो ने कहा कि उक्त लोग कमीशन की मांग हमेशा करते हैं ।इसे गंभीरता से लेते हुए आंदोलन किया जाएगा । प्रखंड मुख्यालय नोखा के प्रांगण में वार्ड सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि सात निश्चय योजना में मुखिया पंचायत सचिव वीडियो की मनमानी चल रही है । काम मे कमीशन की मांग करते है । नही देने पर राशि नही देते है ।और करवाई हम लोगो पर करने की बात की जाती है । जिसको लेकर 30 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय पर नोखा में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा ।इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना एमडीएम आदि में वार्ड सदस्य की अधिकार की भी बात की जाएगी । बैठक में राम कुमार चौधरी , कमलेश राम, जिगनी देवी , रविंद्र शाह ,रमता देवी ,सीमा देवी , राजू चौधरी ,धर्मशिला देवी वशिष्ठ राम रामप्रसाद सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Dm ने वीसी के जरिए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ Covid19 के संक्रमण को रोकने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और दिशा निदेश दिए

admin

फऱार शराब तस्कर गिरफ्तार

ETV NEWS 24

विद्युत विभाग के कर्मचारी भी करोना योद्धा है: राजेन्द्र चौधरी

admin

Leave a Comment