ETV News 24
Other

दिनारा मुखिया संघ ने फसल क्षति को लेकर मुआवजे की मांग की

सासाराम/बिहार

दिनारा/रोहतास प्रखंड क्षेत्र में गत दिनों बेमौसम की बारिश से धान की फसल की क्षति और गेहूं बुआई के बाद बीज सड़ जाने को लेकर किसानों पर मौसम की दोहरी मार झेलनी पड़ गई है। किसानों की इस दुर्दशा को लेकर दिनारा मुखिया संघ ने रंजय कुमार सिंह की नेतृत्व में सरकार से अविलंब इसे आपदा घोषित करने तथा किसानों को मुआवजा देने की मांग की। मुखिया संघ का कहना था कि प्रकृति के दोहरी मार ने किसानों की कमर तोड दी है। किसानों के आंखों के सामने उनके परिश्रम की पूंजी नष्ट हो रही है। खरीफ के साथ रबी फसल पर ग्रहण लग चुका है। किसानों की माली हालत खराब हो चुकी है। अन्नदाता किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए सरकार तत्काल मदद करें। इस अवसर पर मुखिया पारसनाथ राय, दिनारा मुखिया पति सह सामाजिक कार्यकर्ता ललन खां, माया देवी, रेनू देवी, आशा सिंह, धनंजय कुमार, राजेश कुमार, रामू चौधरी, राजू प्रधान इत्यादि।

Related posts

पटना के ठेकेदार सोनू दुबे की मठिया गांव में संदिग्ध हत्या

ETV NEWS 24

करगहर में राज फाउंडेशन के द्वारा लोगों को मास्क व सेनेटाइजर का किया गया वितरण

admin

पुलिस जवान ने छठी क्लास की छात्रा के साथ की छेड़खानी

ETV NEWS 24

Leave a Comment