ETV News 24
Other

डीएम ने सासाराम के बीडीओ का वेतन रोका

सासाराम/बिहार

सासाराम रोहतास जिला में सात निश्चय योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले चार पंचायत सचिवों के खिलाफ आरोप पत्र गठित नहीं करने पर सासाराम बीडीओ स्मृति का अगले आदेश तक के लिए वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। डीएम पंकज दीक्षित ने वेतन बंद करने का निर्देश दिया है। बीडीओ को चार पंचायत सचिवों के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का निर्देश पूर्व में दिया गया था। बीडीओ द्वारा निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया। इस कारण डीएम ने आरोप पत्र गठित होने तक वेतन बंद करने का निर्देश दिया है।जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजय शंकर मिश्रा ने बताया कि वरीय पदाधिकारी का निर्देश का पालन नहीं करना घोर लापरवाही है। सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में सासाराम प्रखंड के चार पंचायत सविच सह जनसेवक गड़बड़ी की गई थी। वरीय पदाधिकारियों की जांच रिपोर्ट में जन सेवक सह पंचायत सचिव कुमार अभिमन्यु, अरविंद कुमार सिंह, तेजनारायण राय, कामाख्या नारायण सिंह के खिलाफ प्रपत्र क गठित करके पंचायती राज विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। बार-बार रिमाइंडर करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण डीएम के निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर अगले आदेश तक के लिए वेतन स्थगित कर दिया गया है।

Related posts

भारत के मानचित्र के चारों ओर मोमबत्ती जलाकर पुलवामा के शहीद सैनिकों को सत्याग्रहियों ने दिया श्रद्धांजलि

admin

आर्यभट्ट चेतना मंच एवं नशा मुक्त यूथ ब्रिगेड द्वारा 20 दिनों से लगातार अलाव जलाया जा रहा

admin

त्रिवेणीगंज में पैक्स अध्यक्ष पद को लेकर नामांकन करने पहुँचे कई दिग्गज।

ETV NEWS 24

Leave a Comment