रिपोर्ट:-बलराम कुमार
सुपौल/बिहार:-सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष पद को लेकर नामांकन करने पहुंचे कई दिग्गज।
29,11,19,दूसरे दिन पैक्स अध्यक्ष पद को लेकर कई पंचायत के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करवाया।
वर्तमान पैक्स अध्यक्ष एवं नए पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अपने अपने किस्मत आजमाने उतरे मैदान में कई दिग्गज।
पुरुष के साथ साथ कई महिलाएं भी किस्मत आजमाने उतरी मैदान में।
पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने आए महिला,एवं पुरूष के साथ जनता का लगा हुजूम।
प्रखंड में पुलिस की तैनाती में नामांकन किया गया।
दूसरे दिन नामांकन लेने के लिए 3 काउंटर खोला गया।
सभी पंचायत के उम्मीदवार
गोनहा से1,संजीव यादव, 2,जयकृष्ण यादव,ओरलहा से 3,शम्भू नारायण सिंह, मिरजवा से 4,रत्नाकर झा,डपरखा से 5,भूपेंद्र यादव,वरकुरवा से 6,शिव कुमार यादव,7,देवनारायण यादव,बभनगामा से 8,संजीव कुमार,हरिहरपट्टी से 9,मनोरी देवी,थलहा गढ़िया द0,से 10,सुलोचना सुमन, लेतोना द0 से 11,अरुण यादव,12,निर्मला देवी,पथरगोर्धय से 13,बीरेन्द्र कुमार मंडल,14,अमृता राज, सिमरिया से 15,रामकृष्ण मेहता,16,रामलखन मंडल, महेशुवा से 17,कुसुम लाल महतो,18,विद्यानन्द मंडल,कोरियापट्टी प0 से 19,बलिहारी यादव,20,जयप्रकाश यादव,थलहा गढ़िया उ0 से 21,वीरेंद्र कुमार,22,विजेंद्र यादव,नंदना से 23,देवनारायण उरांव,24,नंदकिशोर सिंह,जदिया से 25,कुन्दन कुमार यादव,गुड़िया से 26,सुनील कुमार,27,प्रमोद कुमार यादव,28,श्यामसुंदर यादव,मानगंज प0 से 29,विभेष कुमार सिंह,30,सत्य नारायण साह,परसागढ़ी उ0 से 31,महानंद मेहता,बघेली से 32,मिथलेश कुमार, परसागढ़ी द0 से 33,अमरेश कुमार,मानगंज पु0 से 34,रामचंद्र यादव,
सभी पंचायत से कुल 34,नामांकन दाखिल किया गया।