ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

महिला संगठनों के नेताओं की जिलास्तरीय बैठक में बनी चुनावी रणनीति

महिला चलाएगी घर-घर चलो अभियान- बंदना सिंह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर: इंडिया गठबंधन से जुड़े पार्टियों के महिला सेल के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को मथुरापुर स्थित एक कालेज परिसर में ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बतौर अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अबू तमीम एवं भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह भी मौजूद थे।बैठक में ऐपवा जिला अध्यक्ष सह भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, राजद महिला सेल के पिंकी राय, महिला कांग्रेस के देविता कुमारी गुप्ता, भाकपा महिला सेल की सीता सिंह आदि बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किया।बैठक में चुनावी रणनीति के तहत घर-घर चलो अभियान चलाने, महिला संपर्क अभियान चलाने, महिला बैठक करने, पर्चा एवं घोषणा-पत्र वितरण करने, नुक्कड़ सभा करने समेत अन्य निर्णय लिया गया। मौके पर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी पलायन, भ्रष्टाचार एवं लोकतंत्र-संविधान के लिए खतरा बन चुकी मोदी सरकार के खिलाफ समस्तीपुर से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी एवं उजियारपुर से इंडिया गठबंधन के राजद उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता को भारी मतों से जीताकर संसद भेजने की अपील आमजनों से किया गया।

Related posts

आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर अनशन समाप्त कराने की तानाशाही कदम का विरोध-माले

ETV News 24

जिला पार्षद ने गणेश मेला का उद्घाटन किया

ETV News 24

जंगली फल खाने से चालीस छात्र – छात्राएं हुए बीमार

ETV News 24

Leave a Comment