ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आवा जाही करने वाली वाहनों को परेशानी, रोज हो रहे हैं दर्जनों लोग चोटिल, लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारी के गाड़ियों को होगी परेशानी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गांव घरों में बनाई गई मुख्य सड़को पर बिना मानक के ठोकर बनने से आवाजाही करने वाले बाइक सवार साइकिल सवार वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं कई बाइक सवार साइकिल सवार रोज चोटील हो रहे हैं। बता दे की कल्याणपुर चौक दुर्गा मंदिर से अजना राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाने वाली लगभग 3 किलोमीटर सड़क पर 27 ठोकर बनाए गए हैं। ठोकर की ऊंचाई विभाग के अनुसार 10 सेंटीमीटर होनी चाहिए जो 50 सेंटीमीटर 60 सेंटीमीटर से भी ज्यादा कहीं-कहीं बनी है। ग्रामीण कर्ज विभाग नई अनुरक्षण नीति 2018 श्री योजना अंतर्गत 117 78 प्रकलित राशि से 2.715 किलोमीटर सड़क का अनुरक्षण कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल समस्तीपुर से बनी 14 दिसंबर 2022 को विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी के कार्यक्रमों द्वारा उद्घाटन किया गया। स्थानीय वरीय नागरिकौ ने ठोकर को लेकर उपाध्यक्ष से शिकायत की अब तक मामला जस के तस । फुलहारा निवासी कृष्ण गोपाल शर्मा सुधीर शर्मा मनोज कुमार शर्मा अंजना गांव के 95 वर्षीय मिश्री राय भोला महतो सहित दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क पर बने बिना मानक के 27 ठोकर को अभिलंब हटाने की मांग की है आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान केदो पर पदाधिकारी की गाड़ियों की आवाजाही होगी बड़े-बड़े ठोकर को लेकर घटना होने की संभावना लोगों ने जताई है।

Related posts

कैंसर पीड़ित महिला की मौत

ETV News 24

पुरानी रंजिश के विवाद में मारपीट, दो जख्मी

ETV News 24

40 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी व बाइक पकड़ाया

ETV News 24

Leave a Comment