ETV News 24
Other

समस्तीपुर के बेटी स्वीटी ताक्क्षे अभिनेत्री के तौर पर पहचान बनाना चाहती है

समस्तीपुर/बिहार

मिस ब्यूटी ऑफ बिहार स्वीटी ताक्क्षे अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहती है।
बिहार में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना के समर्था कल्याणपुर गांव की रहने वाली स्वीटी ताक्क्षे ने चांस लिया और वह मॉडलिंग हंट शो मिस अलटीमेट- 2018 में मिस ब्यूटी ऑफ बिहार का खिताब हासिल करने में कामयाब हुयी। स्वीटी ने भले ही मिस ब्यूटी ऑफ बिहार का ताज अपने नाम कर लिया हो
लेकिन उनके बड़े सपने अभी पूरे होने बाकी है। स्वीटी के पिता सुनील कुमार चौधरी और मां मनीषा ने स्वीटी को अपनी राह खुद चुनने की आजादी दे रखी थी।
बचपन के दिनों से ही स्वीटी का रूझान गीत संगीत की ओर था और वह माधुरी दीक्षित से प्रभावित रहने के कारण उन्हीं की तरह अभिनेत्री बनने का ख्वाब
देखा करती थी। समस्तीपुर की स्वीटी स्कूल और कॉलेज में होने वाले सांस्कृतिक
कार्यक्रमों में डांस और अभिनय किया करती थी जिसके लिये उन्हें काफी सराहना मिला करता था। स्वीटी के दादा श्यामनंदन चौधरी स्वीटी को डॉक्टर जबकि
पिता इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन स्वीटी के सपने कुछ और हीं थे । वह अभिनय और मॉडलिग की दुनिया में अपना नाम रौशन करना चाहती थी।
वर्ष 2016 में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के आर.बी.काँलेज से इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्वीटी पटना चली गईं।स्वीटी बड़े सपने लिये राजधानी पटना आ गयी। स्वीटी फैशन और मॉडलिंग की दुनिया
में अपनी पहचान बनाना चाहती थी और इसी को देखते हुये उन्होंने फैशन
डिजाइनिंग का एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया। इस बीच स्वीटी ने राजधानी पटना के एक डांस स्कूल में दाखिला ली और डांस सीखने लगी। स्वीटी ने
खुद से ही अपनी ग्रुमिंग शुरू की। इसी दौरान उन्हें पता चला कि राजधानी पटना निराला हब प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित मिस अलटीमेट का आयोजन
किया जा रहा है।स्वीटी ने इस शो में हिस्सा लिया और मिस ब्यूटी आँफ बिहार
का ताज अपने नाम कर लिया। स्वीटी कई तरह के भोजपुरी रेयलिटी शो में काम कर चुकी है और अभी हिंदी और भोजपुरी एल्बम में काम कर के अपना पहचान बना ली है। स्वीटी अक्षत निराला को दिल से शुक्रिया करती है कि उन्होंने उसे हमेशा स्वीटी को स्पोर्ट किया।अक्षत निराला और स्वीटी तक्षय का होली गीत
बहुत जल्द आने वाले हैं।स्वीटी अभी अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं और उसे अपने आप पर पूरा भरोसा है कि एक दिन वो अपने
सपने को पूरा कर लेगी।

Related posts

धनरुआ में गोइठा ठोकने के विवाद में छोटे भाई ने मंझले को पीट पीट कर मार डाला

admin

पैसा पैसा ‘भोजपुरी फिल्म का हुआ मुहूर्त

admin

19 वीं राज्य सबजूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता की प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 29 दिसम्बर को न्यू स्टेडियम फजलगंज में होगा

admin

Leave a Comment