ETV News 24
Other

समस्तीपुर के लाल ट्री मेन ने पौधरोपण और निःषुल्क शिक्षा देना जीवन का लक्ष्य बनाया है,इसी दौरान लक्ष्मी नाम से पौधरोपण किया

समस्तीपुर/बिहार

बिहार के समस्तीपुर जिला के रोसड़ा के लाल ने निःषुल्क शिक्षा देना और समाज को शिक्षत करना जीवन का लक्ष्य बनाया है,इसके साथ ही धरती माँ को हरा भरा करने के लिए हर दिन बेटी के सम्मान में जब तक एक भी पौधा रोपण नही करते है तब तक इनको शांति से बैठते नही है।
निःषुल्क शिक्षा के साथ साथ छात्रों से धरती माँ को हरा भरा करने की अपील करते है और छात्रों से पौधा लेते है और उन्हें भेट भी करते है।अपने छात्रों से भी पौधा रोपण करने के लिए ट्री मेन के साथ तन मन से देते है।समाज को एक महान कार्य के लिए प्रेरणा लेने की आवस्यक है ताकि धरती पर हो रहे जलवायु परिवर्तन के प्रकोप से बचने के लिए पूरे विश्व मे पौधा रोपण अनिवार्य रूप से करना चाहिए।ट्री मेन पौधा रोपण के दौरान
ग्रीन यात्रा संख्या-203
बेटी के सम्मान में आम का पौधा संख्या-203

Related posts

परीक्षा नियंत्रक इस्तीफा दो :- अभिषेक द्विवेदी

ETV NEWS 24

फायर बिग्रेड के अधिकारीयों ने स्कूली बच्चों व कर्मियों को आपदा से बचाओ के सिखाए गुर

admin

बेगूसराय में उत्पाद विभाग ने अलग-अलग चार जगहों पर छापेमारी कर जहां 32 कार्टन विदेशी शराब एवं दर्जनों लीटर देशी शराब बरामद किया , 4 कारोबारियों को भी किया गिरफ्तार

ETV NEWS 24

Leave a Comment