ETV News 24
Other

फायर बिग्रेड के अधिकारीयों ने स्कूली बच्चों व कर्मियों को आपदा से बचाओ के सिखाए गुर

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

अग्नि समन सेवा मसौढ़ी की ओर से स्थानीय संत मेरी स्कूल में गुरुवार को आपदा से बचाव के लिए मॉक ड्रील का आयोजन किया गया ! इसमें मसौढ़ी फायर बिग्रेड के पदाधिकारी श्रावण कुमार व दैनिक इंचार्ज हवलदार गुप्तेश्वर पांडेय ने स्कूली बच्चो और विद्यालय के कर्मियों को डेमो के साथ फायर फाइटिंग व भूकंप से बचाव के तरीके बताए ! इसके अलावा उन्हें पानी में डूबते व्यक्ति को बचाने व आपातकाल में में जरूरतमंदों को कृत्रिम सांस देने का भी गुर सिखाया गया ! उन्हें यह भी सिखाया गया कि जब कभी भी घर में या पड़ोस में कोई रसोई गैस का सिलिंडर लिक कर रहा हो और उससे आग निकल रहा हो तो उसे हम किस तकनीक से बंद कर सकते हैं ! इस दौरान विद्यालय के कर्मियों से इसका अभ्यास कराया गया ! मौके पर विद्यालय के प्राचार्य फादर प्रिंसिपल ख्रीस्तु राज , उप प्राचार्या सिस्टर कैथ्रीन ,सिस्टर रेजी,सिस्टर रोज़ा ज्योति ,वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार , ममता कुमारी ,अरविंद सिंह , यदुनंदन प्रसाद , करण सिंह , विद्यालय के गार्ड जगदीश पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे ! इसके पूर्व अग्निसमन अधिकारियों को फादर ख्रीस्तु राज़ ने शॉल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया !

Related posts

मरहिया गाँव में मांस को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

admin

एसएन सिन्हा कॉलेज टेकारी में छात्र राजद द्वारा सूरज रॉक के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया।

admin

सात निश्चय योजना के तहत पानी टंकी निर्माण में अनियमितता, गुस्साए लोगों ने किया जमकर हंगामा

ETV NEWS 24

Leave a Comment