ETV News 24
Other

CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक, कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिए दिशा-निर्देश

बिहार हेड नीरज कुमार

पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अन्ने मार्ग स्थित संकल्प में कोरोना वायरस को लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. इसको लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने का भी अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रखा गया है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.बैठक में मुख्यमंत्री ने नेपाल बॉर्डर पर खास निगरानी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने नेपाल के सीमावर्ती एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा. साथ ही लोगों में जागरुकता फैलाने की भी बात कही. मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों से अपील की है कि भीड़ वाली जगहों में सतर्कता बरतें और स्वच्छता का खास ख्याल रखें. सीएम नीतीश कुमार मुख्य सचिव दीपक कुमार को निर्देश दिया कि वे जिलाधिकारियों को सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक निर्देशित करें. साथ ही आंगनवाड़ी सेविका हेल्थ वर्कर को जागरूक किया जाए जिससे आम लोगों को फायदा पहुंचाया जाए. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इस संबंध में सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियमित तौर पर समीक्षा करने का भी निर्देश दिया है.

Related posts

मानवता के योद्धा

admin

रोहतास जिले में बारिश व ओलावृष्टि से दलहन-तेलहन और गेहूं बर्बाद

admin

सरपंच ने कानून की खुलेआम उड़ाई धज्जियाँ,प्रेमिका एवं प्रेमी को खूंटे से बांधकर सरपंच ने की पिटाई

admin

Leave a Comment